उदयपुर.लेकसिटी की बेटी छवि शक्तावत ने हाँसलों की उड़ान भरते हुए अपनी मेहनत और लगन से भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। कोरोना में पिछले वर्ष अपनी मां प्रियदर्शिनी राठौड़ को खोने के बावजूद छवि ने हाँसला नहीं खोया और वें इस मुकाम पर पहुंची।
छवि ने एसएसबी बोर्ड भोपाल से चयनित होने के बाद इंडियन नेवल एकेडमी एजीमाला केरल से प्रशिक्षण प्राप्त किया और इसके बाद उनको पोस्टिंग दी गई। छवि मूलतः जिले के सिंहाड़ गांव की है और उसकी सम्पूर्ण स्कूली शिक्षा उदयपुर में होने के बाद सीटीएई कॉलेज से बी टेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छवि के पिता शूरवीरसिंह शक्तावत आकाशवाणी उदयपुर में अधिकारी है। उन्होंने बताया कि छवि ने अपने अध्ययन के दौरान एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बैंकाक (थाईलैंड), आईआईटी हैदराबाद और मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर से एम टेक सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
वे इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और भाई को देती है।