उदयपुर में धार्मिक स्थल पर प्रतिमाएं तोड़ने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में यह कृत्य किया था।
हाथीपोल थाना क्षेत्र की अरावली वाटिका के सामने स्थित धार्मिक स्थल पर प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मस्तुरी तहसील के सोन गांव निवासी दिलहरन पटेल को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थल पर प्रतिमाओं को खंड़ित करने का मामला बुधवार को दर्ज हुआ था।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण लोगों से पूछताछ की और पता चला कि एक व्यक्ति रोजाना वहां आता है। बुधवार रात को पुलिस जवान स्थल के आसपास तैनात हो गए और रात ८ बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक साल से शहर में मजदूरी कर रहा है और पिछले ६-७ दिन से रात को धार्मिक स्थल के पास ही सो रहा है। एक अक्टूबर को नशा अधिक होने के कारण उसने प्रतिमाओं पर ईंटें फेंकी, जिससे वे खंडित हुईं।