उदयपुर, 23 नवम्बर 2022। उदयपुर शहर में बेरोजगारों से पैसा लेकर जयपुर में सरकारी विभागों में नियुक्तियों के फर्जी पत्र थमाकर ठगी करने के मामलें में निवर्तमान कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मामलें की गहन एवं निष्पक्ष जांच करने कि मांग की है।
साथ ही उच्च स्तरीय अधिकारियों से जांच करवाई जाएं ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कठोर से कठोर सज़ा मिले एवं पीडितों को उनकी राशी वापस दी जा सके।