About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

जुआ खेलते 07 गुजराती व 1 उदयपुर निवासी सहित 8 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों से 76160 रुपये जब्त

Share This News

उदयपुर। थाना हिरणमगरी:- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री भुवन भूषण यादव द्वारा जुआ सट्टा चलाने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री दर्शन सिंह थानाधिकारी हिरणमगरी मय टीम द्वारा जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 08 अभियुक्त क्रमश: 01 दीपक सिंह बिस्ट पुत्र श्री यशवंत सिंह निवासी- – म.न. 17 आर के पूरम, सेक्टर 9 तितरड़ी, सविना 02 कैतन कुमार सुथार पुत्र श्री शांति लाल निवासी म न. 2 हरिसिंह नगर, हनुमान टेकरी पालनपुर जिला बनासकांठा, गुजरात 03. दिनेश पटेल पुत्र श्री बाबूमाई निवासी गांव वासना चौधरी, जिला गांधीनगर, गुजरात, 04. विशाल शाह पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी मन 187 मुरलीधर नगर-3, वटवा रोड जिला अहमदाबाद गुजरात 05. राजेन्द्र कुमार जोशी पुत्र श्री मंगूलाल जोशी निवासी मुकाम पोस्ट हडाद, तालुका दांता जिला बनासकांटा गुजरात 06. तेजस शाह पुत्र श्री जयती भाई निवासी मन बी 14 मुकेश नगर पार्ट नम्बर 1 अर्बुदानगर रोड, होडव जिला अहमदाबाद गुजरात 07. हर्ष भाई पटेल पुत्र श्री दिनेष भाई निवासी गांव वासना चौधरी, जिला गांधीनगर, गुजरात व 08. अमृत भाई पुत्र श्री गणेश भाई निवासी मुकाम पोस्ट

हड़ाद, तालुका दाता जिला बनासकांटा, गुजरात को जुआ खेलते हुये बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तों से कुल 76160 रुपये जब्त कर प्रकरण संख्या 414 / 2023 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।

टीम सदस्य:-

01. श्री दर्शन सिंह थानाधिकारी थाना हिरणमगरी ।

02. श्री अजयराज सिंह उपनिरीक्षक ।

03. श्री दिनेश कुमार स.उ.नि. ।

04. श्री देवेन्द्र सिंह हैड कानि. 489।

05. श्री आनन्द सिंह कानि. 1729

06. श्री हेमेन्द्र सिंह कानि. 2769।

07. श्री लक्ष्मण सिंह कानि. 27241

08. श्री संजय कानि. 2819।

09. श्री संजय कानि. 2706

10. श्री रघुनाथराम कानि. 2046 थाना सविना ।

11. श्री मुकेश कुमार कानि. 847 थाना सविना ।

12. श्री सुशील कुमार कानि. 788 थाना सविना ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?