उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5.6 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त
उदयपुर – जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अवैध वस्तुओं के भण्डारण और खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटडा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व वृताधिकारी कोटडा श्री नेत्रपाल सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह व डीएसटी प्रभारी श्री धनपत सिंह की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर उपली सुबरी के पास एक सुनसान स्थान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में फॉरेस्ट एरिया से काटी गई अवैध गीली खैर की लकड़ी का 5.6 टन का भंडार जब्त किया गया।
इस मामले में प्रकरण संख्या 120/2024 के तहत धारा 41, 42 भारतीय वन अधिनियम और 303(2) बी.एन.एस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से खैर की गीली लकड़ी का भंडारण करने वालों की तलाश जारी है और मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
इस कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी पर एक कड़ा प्रहार माना जा रहा है। उदयपुर पुलिस का यह कदम वन संपदा की सुरक्षा और तस्करी पर नियंत्रण की दिशा में सराहनीय प्रयास है।