बेटी की शादी के लिए संजोए गए गहनों का बैग गुम, उदयपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत से चार दिन बाद लौटाया
Udaipur, महाराष्ट्र के नवी मुंबई निवासी वालचंद माधवलाल सोनी, बेटी की शादी के लिए संजोए गए सोने-चांदी के गहने लेकर मुंबई से भीलवाड़ा जा रहे थे। खेरवाड़ा टोल नाके के पास बाथरूम के लिए रुकने पर, उन्होंने गलती से खाने का बैग समझकर गहनों से भरा बैग गाड़ी की डिक्की में रख दिया। कुछ दूर जाने के बाद एक बस ड्राइवर ने इशारा कर बताया कि गाड़ी की डिक्की खुली हुई है। जब तक वे बैग देखने पहुंचे, वह गिर चुका था। गहनों का बैग गुम होने की खबर से घबराए वालचंद ने खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के 60 से अधिक फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान में टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद ली। फुटेज के आधार पर संदिग्ध एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पहचान हुई, जो जीवन मीणा निवासी बंजारिया, खेरवाड़ा था। जीवन ने बताया कि बैग उसे हाईवे पर मिला था, और उसने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से बैग लौटाने में देरी हो गई।
पुलिस ने बैग को सुरक्षित वापस लाकर पीड़ित परिवार को सौंपा, जिसमें 500 ग्राम सोने और 100 ग्राम चांदी के गहने थे, जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई। गहने मिलने से भावुक सोनी परिवार ने उदयपुर पुलिस टीम और खेरवाड़ा थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।