सांसद रावत ने की आदिवासी क्रिकेटर सुशीला मीणा से मुलाकात, दी बड़े सपनों को नई उड़ान
उदयपुर, 26 दिसंबर:
आदिवासी क्षेत्र से उभरी क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीणा अब हर किसी की नजरों में छा गई है। सचिन तेंदुलकर और जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से मिली प्रशंसा के बाद चर्चा में आई सुशीला से गुरुवार को सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उनके गांव रामेर तालाब पिपलिया में मुलाकात की।
सांसद रावत ने न केवल सुशीला और उसके परिवार को सम्मानित किया, बल्कि उसकी शिक्षा और क्रिकेट करियर को नई दिशा देने का भरोसा भी दिया। उन्होंने वादा किया कि सुशीला को अच्छे स्कूल और क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलवाया जाएगा।
गांव में खेला क्रिकेट, सीखी ट्रिक
मुलाकात के दौरान सांसद ने सुशीला के साथ क्रिकेट खेला और उसकी बॉल पकड़ने की अनूठी तकनीक के बारे में जानकारी ली। सुशीला ने बताया कि उसने यह हुनर सिर्फ खेल देखकर सीखा है। सांसद ने इसे उसकी स्वाभाविक प्रतिभा का नतीजा बताया।
गांव को मिलेगा बेहतर मैदान
सांसद रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सुशीला के स्कूल में खेल मैदान का विस्तार किया जाएगा ताकि वह और अन्य बच्चे बेहतर तरीके से प्रैक्टिस कर सकें।
गांव की चहेती बनी सुशीला
सुशीला के पिता ने सांसद को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद से पूरा गांव उसकी उपलब्धियों पर गर्व कर रहा है। अब वह क्षेत्र की चहेती बन चुकी है।
सुशीला मीणा की यह कहानी न सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रही है। सांसद के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि सुशीला अपने सपनों को साकार कर सकेगी और देश का नाम रोशन करेगी।