अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सविना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 ग्राम एमडीएमए के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर:
सविना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 41.03 ग्राम एमडीएमए (मिथाईलीनडाईऑक्सी मेथेमफेटामाइन) पाउडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश ओझा और नगर पूर्व पुलिस उपाधीक्षक श्री छगन पुरोहित के निर्देशन में सविना थानाधिकारी श्री अजय सिंह राव और उनकी टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद शाहरुख उर्फ साहिल ढुंगा (35) निवासी वर्मा कॉलोनी, थाना सविना, उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41.03 ग्राम एमडीएमए, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग सामग्री और मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त की है।
पुलिस जांच में खुलासे
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 7 ग्राम एमडीएमए मोहम्मद शाहिद उर्फ चिनी और जहीर नामक व्यक्तियों को बेची थी। मामले में प्रकरण संख्या 11/2025 दर्ज कर आरोपी को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह कब से इस अवैध गतिविधि में लिप्त है और इसमें कौन-कौन अन्य लोग शामिल हैं। सविना थाना पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है।
पुलिस की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।