उदयपुर . सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के प्रो.डॉ धर्मवीर वशिष्ठ को “कला एवं संस्कृति ” क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए “जेपी राष्ट्रीय पुरुस्कार 2022 ” से सम्मानित किया गया है यह समारोह दिल्ली मे बुधवार को आयोजित हुआ.
मिली जनकारि के अनुसार लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला संस्कृति के सहयोग से “लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र ” अपना वार्षिक
“जेपी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2022” मना रहा है जिसके तहत ‘ कला एवं संस्कृति ‘ में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रो.डॉ धर्मवीर वशिष्ठ का नाम चयन किया गया था जिन्हें 21 दिसंबर बुधवार आज दिल्ली मे शॉल मोमेंटो उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया.
इस कार्यक्रम में जनार्दन सिग्रीवाल सांसद ,पद्म श्री शोभना नारायण, रघु ठाकुर प्रसिद्ध समाजवादी विचारक ,महाबल मिश्रा पूर्व सांसद ,एके सिन्हा पूर्व राज्यसभा सांसद ,रोहन कपूर गायक कलाकार साथ ही संस्थान के सचिव डॉ अभय सिन्हा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.