*वलसाड-उदयपुर सिटी रेल सेवा के संचालन समय में होगा आंशिक परिवर्तन*
रेलवे प्रशासन द्वारा वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन में 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार गाड़ी संख्या 09067/09068, वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 02.01.23 से 30.01.23 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 03.01.23 से 31.01.23 तक 5 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।
साथ ही गाड़ी संख्या 09067, वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा परिवर्तित समय सारिणी अनुसार दिनांक 02.01.23 से 23.01.23 तक प्रत्येक सोमवार वलसाड से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार 09.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
*नोट – 1. उदयपुर सिटी–वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन समय एवं दिवस पूर्वनिर्धारित अनुसार ही रहेगा।*
*2. उपरोक्त वलसाड–उदयपुर सिटी–वलसाड स्पेशल रेल सेवा में यात्रियों को लिनन उपलब्ध नहीं होगा, असुविधा के लिए खेद है।*