दोस्तों वैसे तो आप सब लोग जानते हैं कि व्यक्ति व्यापार या फिर नौकरी करके पैसे कमा सकता है क्या आपको पता है की जेल में रहने वाले कैदियों ने 40000 कमा डाले आखिरकार यह कैसे हुआ आइए जानते हैं इस पूरी खबर में
दरअसल उदयपुर जिले के कैदियों को आप कम ना समझे कला में यह माहिर है जी हां इनके द्वारा बनाए गए उत्पाद उदयपुर में लगे खादी मेले में बिकने आए हैं नगर निगम में लगे खादी मेले में एक स्टॉल थी जिसका नाम था
“केंद्रीय कारागृह उद्योग शाला”
इस स्टॉल पर बिछाने की दरिया कूलर और चारपाई यह सभी चीजें जेल में रहने वाले कैदियो द्वारा बनाई गई है,
कहते हैं कि एक मौका मिलना चाहिए कला खुद ब खुद निकल आती है ऐसा ही नजारा देख हम भी आश्चर्यचकित हो गए क्योंकि हर व्यक्ति के जीवन के पीछे भी एक कला छुपी हुई है जो बिकने आये उत्पाद के जरिए बाहर दिखाई दी और उन उत्पादों से 40,000 से अधिक रुपए की से अधिक की आय हुई है…