ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग के इंजीनियर राहुल कुमार को मिला गुरु श्रेष्ठ अवार्ड………
जयपुर मे शिक्षा के क्षेत्र मे उदयपुर की ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग कराने पर गुरु श्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृंदावन के गुरु रितेश्वर महाराज अध्यक्षता राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री ओर उदयपुर जिला प्रभारी श्री प्रताप सिंह खाचरियावास समाज कल्याण बोर्ड चेयरमैन डॉ अर्चना शर्मा यस वर्ल्ड से संदीप चौधरी उपस्थित रहे|
उदयपुर की ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान को युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग ओर मार्गदर्शन देने पर ये गुरु श्रेष्ठ अवार्ड दिया गया ओर गुरु श्रेष्ठ अवार्ड सभी निःशुल्क कोचिंग मे पढ़ाने शिक्षकों को समर्पित है क्यू की सभी ने अपना अपना अमूल्य समय निकाल कर निःशुल्क कोचिंग मे सेवाएं दी
संस्थान प्रबंधक प्रहलाद नेगड़िया ने बताया की ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग विगत कई वर्षो से 20 हज़ार से ज्यादा विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई गई ओर समय समय पर युवाओं को मोटिवेशन सेमिनार के माध्यम से शिक्षा से प्रेरित करते है