थाना गोवर्धनविलासः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा के
निर्देशानुसार श्री रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री भूपेन्द्र वृताधिकारी वृत्त गिर्वा के सुपरविजन में श्री संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सुमेर सिंह पिता हरिसिंह निवासी कुण्डाल, मेडीफला, गोवर्धनविलास व दीपक पिता देवी लाल निवासी हनुमान फला कुण्डाल, गोवर्धनविलास के कब्जे से कुल 57 एक्सप्लोजिप छड व 66 डेटोनेटर तार बरामद किये जाकर दोनों को गिरफतार किया। गया। उक्त दोनों कार्यवाही में थाना गोवर्धनविलास पर क्रमशः प्रकरण संख्या 133 / 23 व 134 / 23 धारा 5/9 (ख) (1) (ख) विस्फोटक अधिनियम व 286 भादस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
प्रथम घटना का विवरण:- दिनांक 20.04.2023 को सूचना मिली की एक व्यक्ति कुण्डाल गांव में अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है। जिस पर टीम ने कुण्डाल जाकर सुमेर सिंह पिता हरिसिंह के कब्जे से कुल 47 एक्सप्लोजिप छट (गुल्ले) व 50 डेटोनेटर तार बरामद कर उसको मौके से गिरफ्तार किया गया।
द्वितीय घटना का विवरण:- दिनांक 20.04.2023 को दुसरी सूचना मिली की एक व्यक्ति काया गांव में अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है जिस पर टीम ने काया पहुंच कर दीपक पिता देवी लाल के कब्जे से कुल 10 एक्सप्लोजिप छड़ (गुल्ले ) व 16 डेटोनेटर तार बरामद कर उसको मौके से गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्य:-
01. श्री संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास ।
02. श्री नारायण लाल उ.नि. । 03. श्री कालू लाल स.उ.नि. ।
04. श्री देवेन्द्र पुरी स.उ.नि. ।
05. श्री गंगा राम स.उ.नि. ।
06. श्री गणेश सिंह हैडकानि. 18 (विशेष योगदान) ।
07. श्री दिनेश सिंह कानि. 678 (विशेष योगदान) । 08. श्री भगवती लाल कानि. 521 (विशेष योगदान) ।