उदयपुर (वि)। लक्षकार समाज समिति हिरणमगरी की वार्षिक सभा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर चारभुजा मंदिर लखारा चौक में हुई। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल लक्षकार गोगुंदा ने की। सभा में कोषमंत्री लीलाधर लक्षकार ने वर्ष 2022 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। साथ ही ताणा निवासी समाज के एक व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार होने पर इलाज के लिए दस हजार की राशि स्वीकृत की गई। इसके बाद समिति की कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए जिसमें नंदलाल गोगुंदा को तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में भंवरलाल बेदला को सचिव, भगवती लाल सुंदरवास को सहसचिव, लीलाधर लक्षकार को कोषमंत्री, किशनलाल बलीचा व चन्द्रप्रकाश सेक्टर 5 को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में नंदलाल गणेशघाटी, कैलाश लक्षकार पहाड़ा, सुरेशचंद्र गोगावतवाड़ी, मोहनलाल माछलामगरा, मदनलाल पानेरियों की मादड़ी, गिरजाशंकर से. 9, संदीप कुमार लखारा चौक, रोशनलाल सेक्टर 8, और प्यारेलाल लखारा चौक को सदस्य मनोनीत किया गया।