जयसमंद नरेश कुमार शर्मा. राजस्थान दिवस पर गुरुवार को सरकार द्वारा लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जयसमंद पंचायत समिति परिसर में जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा, पीएस मेंबर विष्णुप्रसाद मीणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश सोनी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनीष पाठक, सीबीईओ अशोक जोशी, कार्यक्रम प्रभारी महेश चौहान, सरपंच हमीरलाल मीणा, भंवरलाल मीणा नईझर सरपंच एवं पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा की उपस्थिति में हुआ। जहां प्रधान गंगाराम मीणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लोगों तक पहुंचाने की बात बताई। वहीं पीएस मेंबर विष्णुप्रसाद मीणा ने भी पेंशन योजना, चिरंजीवी, शिक्षा के क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल, निशुल्क स्कूटी योजना, इंद्रा रशोई और महिलाओं वर्ग को कम किराए में बसों में सफर सहित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के बिना धरातल पर नहीं पहुंचाया जा सकता है। वहीं योजनाओं की जानकारी के अभाव के कारण लाभान्वित होने वाले लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। पीएस मेंबर मीणा ने योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और लाभ दिलवाने की बात कहीं। इसी तरह गातोड़ सरपंच हमेर लाल मीणा ने भी कई योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों के बीच जानकारी सांझा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जयसमंद सरपंच संघ अध्यक्ष किशन मीणा, झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक आमेटा, पीएस मेंबर केशव मेघवाल, अन्य सरपंच,उप सरपंच और चिकित्सा, शिक्षा, पंचायतीराज सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे