उदयपुर युनिसेफ, बजट अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र ट्रस्ट, जयपुर, एवं भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस वॉलिंटियर्स के लिए लिंग एवं बाल अधिकारों पर युवाओं का आमुखीकरण’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्रीमान प्रदीप कुमार सिंह एवं कुलसचिव श्रीमान परबत सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया । इस अवसर पर उपस्थित वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए चेयर पर्सन श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि समाज में महिला एवं पुरुषों के कार्य विभाजन पर उत्पन्न मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता है एवं लड़के और लड़कियों को समान अधिकारों की प्राप्ति होनी चाहिए साथ ही कुलसचिव श्री परबत सिंह ने सभी को समाज में जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। भारत प्रारम्भिक समय से ही बच्चों के अधिकारों, समानता और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। बच्चों को किसी भी प्रकार के खतरे व जोखिम की स्थिति में सुरक्षा का अधिकार है। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.ज्योतिरादित्य सिंह भाटी ने सभी का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं विश्वविद्यालय में एनएसएस के तत्वधान में हुए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
बजट अध्ययन एवं अनुसंधान ट्रस्ट जयपुर के निदेशक श्री निसार अहमद ने लैंगिक मानदंडों और लैंगिक समानता समानता पर जिले में किए गए अध्ययन को सभी के सामने प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण एवं शहरी समुदाय में लड़कों और लड़कियों के प्रति किए जा रहे कार्य विभाजन, व्यवहार एवं हिंसा का तुलनात्मक विवरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की। यूनिसेफ के स्टेट कंसलटेंट श्री जमीर अनवर ने कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को बताते हुए बच्चों के अधिकारों संरक्षण से संबंधित कानून के बारे में जागरूक करते हुए महिला और बच्चों से संबंधित केंद्र सरकार की योजना और कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।कार्यशाला में श्री अश्विनी पालीवाल सचिव आस्था संस्थान ने समाज में युवाओं एवं छात्रों की भूमिका पर चर्चा करते हुए लिंग आधारित भेदभाव एवं रूढ़िवादिता को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए एवं किस तरह समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की।इस अवसर पर बजट एनालिस्ट श्री शकील खान बजट अध्ययन एवं अनुसंधान ट्रस्ट जयपुर एवं डॉ. रितु तोमर अधिष्ठाता विज्ञान संकाय, डॉ. प्रेमसिंह रावलोत, विभागाध्यक्ष लोक प्रशासन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लोकेश्वरी राठौड़, डॉ.संगीता राठौड़ , डॉ. सृष्टिराज सिंह, डॉ. गिरधर पाल सिंह, डॉ. रजनी अरोड़ा, डॉ.राहुल खन्ना, डॉ.प्रताप सिंह राव, डॉ. सीमा शर्मा ने भी खुली चर्चा में भाग लिया । कार्यशाला का संचालन डॉ. चंद्र रेखा शर्मा ने किया। यह जानकारी विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी ।