उदयपुर.थाना टीडी:- दिनाक 30.12.2022 को प्रार्थी तुलसीराम पिता रामलाल निवासी टीडी फला गोरदा, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.12.2022 समय करीब 02:00 एएम की बात है कि मैं व मेरी पत्नी मेरे घर के छत पर सोये हुए थे। तभी अभियुक्त आकाश पिता बाबुलाल व गोविन्द पिता गोटु निवासीयान इन्द्र कॉलोनी, गोवर्धन विलास व 02 अन्य हम सलाह होकर हाथो में हथियार लेकर मेरे मकान की छत पर आ गये। इनमें आकाश के हाथ में पिस्टल थी उसने जान से मारने की नियत से मेरे पर फायर करने लगा तभी मेरी पत्नी की आंख खुल गई उसने आकाश का हाथ पकड़ कर खिंच लिया जिससे फायर नही हो पाया। तभी गोविन्द ने तलवार मेरी पत्नी की गर्दन पर रख कर कहने लगा चिल्लाना मत नही तो जान से मार दुगा मेरी पत्नी तलवार हटाने लगी तो हाथ की हथेली पर चोट आई फिर आकाश ने तलवार की मुठ से मेरे सिर में मारी जिससे मेरे खुन निकल आये। उसके बाद मैने हल्ला किया तो परिवार के लोग आ गये तो ये चारो भाग गये। रिपोर्ट पेश करता हूँ कानुनी कार्यवाही करे परिवार के अन्य सदस्य आकर यदि बीच बचाव नहीं करते तो ये लोग हमे जान से मार देते वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 151 / 2022 धारा 458,307,323,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार श्री कुन्दन कवांरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व श्री भूपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा सुपरविजन में श्री कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी, टीडी मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त आकाश उर्फ राहुल पिता बाबुलाल व गोविन्द उर्फ भाई पिता गोटु निवासीयान इन्द्रा कॉलोनी, गोवर्धन विलास हाल सरूपगंज, इन्द्रा कॉलोनी, सिरोही व एक अन्य अभियुक्त को सिरोही के जंगलो से डिटेन किये जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार तलवार एवं लठ्ठ को बरामद किया गया। उक्त प्रकरण में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आकाश थाना गोवर्धन विलास का हिस्ट्रीशीटर हो थाना गोवर्धन विलास के प्रकरण संख्या 313 / 2022 में हत्या के प्रयास में भी वांछित है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्य:-
01. श्री कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी, टीडी
02. श्री प्रताप सिंह स.उ.नि.
03. श्री राजेश कुमार हैड कानि
04. श्री नरेन्द्र जाखड कानि. ।
05. श्री विकास कुमार कानि.
06. श्री विपिन कुमार कानि.
07. श्री शंकर कानि.
08. श्री रमेश चन्द्र कानि ।
09. श्री शान्ति लाल कानि.