उदयपुर.ग्राम पंचायत तितरडी के श्री नाथनगर एवं आशीर्वाद नगर में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ ओनारसिंह सिसोदिया(अध्यक्ष ब्लोक कोंग्रेस कमेटी गिर्वा)एवं सरपंच मोतीलाल गमेती द्वारा किया गया ! इस कार्यक्रम में ओनारसिंह सिसोदिया(अध्यक्ष ब्लोक कोंग्रेस कमेटी गिर्वा)सरपंच मोतिलाल गमेती,उपसरपंच मनोहरसिह सिसोदिया राजकुमार गमेती,जगदीश नागदा,हरीश किंगरनी,हेमंत पाण्डे,शंकरलाल चोबीसा,जगदीश टेलर,जितेंद्रसिह,भाटीसाहब,रवि बुलानी,गोपीलाल ओदिचय,पंकज ओदिचय,नरेश साहू आदी ग्रामवासी मोज़ुद थे
लम्बे समय से मोहलेवासियो को आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था समस्या का समाधान होने पर मोहलेवासियो द्वारा ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया गया