About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

इंटरनेशनल केनॉय फेडरेशन सदस्य जॉन एडवर्ड उदयपुर पहुंचे कहा-फतहसागर है पेरा एथलिट के लिए मुफीद जगह

Share This News

उदयपुर, 20 जनवरी। इंटरनेशनल पेरा केनॉय फेडरेशन के फाउंडर चैयरमेन और इंटरनेशनल केनॉय फेडरेशन के कमेटी सदस्य जॉन एडवर्ड शुक्रवार को उदयपुर यात्रा पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान फतहसागर का दौरा किया और यहां पर पेरा केनॉय द्वारा की जाने वाली केनॉइंग कयाकिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेराकेनॉय एथलिट के लिए फहतसागर सबसे उपयुक्त स्थान है और इसे बढावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने जिले में कयाकिंग गतिविधियों व इसे प्रोत्साहित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली।
कलक्टर से की मुलाकात
जॉन एडवर्ड ने अपनी उदयपुर यात्रा के दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मुलाकात की और यहां पर पेरा कयाकिंग गतिविधियों को बढावा देने का आह्वान किया। कलक्टर मीणा ने इस दौरान जॉन एडवर्ड का मेवाड़ी उपरना पहनाकर व प्रताप की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया तथा कहा कि जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए समस्त संबंधित खेलसंघों को हर तरह की सहायता की जा रही है। इस मौके पर भारतीय ड्रैगनबोट चेयर पर्सन दिलीप सिंह चौहान, राजस्थान कयाकिंग संघ के अध्यक्ष आरके धाभाई, सचिव महेश पिंपलकर, राजस्थान ड्रैगनबोट चेयरपर्सन अजय अग्रवाल, राजस्थान कैनो सिं्प्रट चेयरपर्सन पीयूष कच्छावा, कैनो सलालोम चेयरमैन नवल सिंह चुण्डावत, राजस्थान कैनो सिं्प्रट कोच निश्चय सिंह चौहान, अंतराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव वह संघ के अधिकारियो ने स्वागत किया।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?