थाना घण्टाघर – दिनांक 10.11.2022 को प्रार्थी श्री साहिल पुजारी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.11.2022 को रात्रि के 11.45 से 12.00 बजे के बीच मेरे मोबाईल नम्बर 9649345882 96578716794, 918274962153, 96576172535, 918981050365 मोबाईल नम्बर द्वारा बार-बार फोन करके जान से मारने की धमकिया दी मुझे आंशका है कि यह व्यक्ति मुझे मारने की धमकियां दे कर रूपये प्राप्त करना चाहता हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 81 / 22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास कुमार शर्मा द्वारा प्रकरण में आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री अभिषेक शिवहरे वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया जिस पर टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से विकास उर्फ वीर पटेल पिता मोगाराम पटेल निवासी झुथरी, खेरवाड़ा उदयपुर को बाद पुछताद गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने विदेश से इंटरनेट वॉयस कॉल एप्प के माध्यम से प्रेम प्रसंग के कारण जान से मारने की धमकी देना बताया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास उर्फ वीर पटेल को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया।
टीम सदस्य:-
01. श्री नरपतसिंह थानाधिकारी घंटाघर
02. श्री भगवानलाल स.उ.नि ।
03. श्री अर्जुनसिंह हैड कानि839
04. श्री जिनेश कानि. 257
05. श्री सोहन सिंह कानि 1297
06. श्री बलदेव कानि. 1073|
07. श्री सत्यपाल कानि. 52