उदयपुर : दिनांक 21/12/22 से 22/12/22 तक इन्दौर (म.प्र.) में आयोजित 37वी यूथ नेशनल बास्केटबॉल खेल कूद प्रतियोगिता आयोजान जिसमे 10 प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजस्थान टीम में उदयपुर के कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़ ने
शानदार प्रदर्शन किया 59 राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक जीतकर लेकसिटी एवं सम्पूर्ण मेवाड़ का मान सम्मान व गौरव बढ़ाया है। कार्तिवर्धन सिंह राठोड एक होनहार व बहुआयामी प्रतिमा की धनी है।
कीर्तिवर्धन की छोटी बहन ललिया भी बास्केटबॉल के खिलाडी है।
कीर्तिवर्धन अपना सफलता श्रेय अपने गुरुजन माता- अपने चाचा को देते हैं।
बचपन से ही दोनो भाई बहन का खेलो में विशेष रुचि रहा है
कीर्तिवर्धन के पापा पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और चाचा भवानी सिंह पॉल्ट्री व्यवसायी एवं समाजसेवी है।
उदयपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियो की हर संभव मदद करते हैं।