उदयपुर। कोरोना का नाम आते ही लोगों में दहशत फैल जाती है लोग सहम जाते हैं क्योंकि यह त्रासदी लोगों ने 2019-20-21 में झेली है उदयपुर जिले में सीएमएचओ डॉक्टर शंकर एच बामनिया ने बताया है कि उदयपुर जिले में शनिवार को 43 सैंपल लिए गए जिनमें से 42 नेगेटिव पाए गए हैं एक केस पॉजिटिव पाया गया है और यह शहरी क्षेत्र में मिला है सीएमएचओ शंकर बामनिया ने कहा है कि जुलाई माह के बाद सितंबर माह में यह कोरोना का पहला रोगी उदयपुर जिले में पाया गया है।
उदयपुर जिले में पहली बार सितंबर माह में मिला कोरोना का रोगी, लोगो मे बढ़ी चिंता




 
                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                    