उदयपुर. सर्किट हाउस मे मुख्यमंत्री महोदय जनसुनवाई मे शिव कॉलोनी राजस्व ग्राम रेबारियों का गुड़ा के समस्त कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत भूमि दलाल द्वारा मकानों के पट्टे रोकने बाबत ज्ञापन दीया और महोदय को अवगत कराया की हमारे मकानों का 2012 में 90B वह नगर विकास प्रन्यास के नाम पर जमीन दर्ज होने के बाद भूमाफिया द्वारा नकली व्यक्तियों को खड़ा कर आपत्ती लगाई जाती है और सरकार की योजना का गरीबों को लाभ नहीं मिल पा रहा,इसलिए कॉलोनी वासियो ने मुख्यमंत्री महोदय से विनती की है भूमि दलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.