उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी: प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर तीन युवक भागे, आधी रात को होटल से निकली थी
Udaipur, शहर में शनिवार सुबह एक थाईलैंड की युवती को गोली मारी गई। उसके बाएं हाथ के नीचे पसलियों में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे तीन युवक प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की जांच
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, युवती का नाम मिस थाई थेम चुक (24) है और वह थाईलैंड की नागरिक है। युवती नशे की हालत में थी और उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। वह पिछले चार दिनों से अपने एक दोस्त के साथ उदयपोल स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी। पुलिस ने युवती के दोस्त और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में छोड़ा गया और युवक फरार
सुबह लगभग 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक विदेशी युवती को घायल अवस्था में लाया गया है। उसे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस द्वारा लाया गया था। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से पता चला कि सुबह करीब 4 बजे कुछ अज्ञात युवक युवती को इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर चले गए थे। डॉक्टरों के अनुसार, युवती के शरीर में गोली फंसी हुई है और उसका इलाज जारी है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग की तलाश
होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि युवती शुक्रवार रात 1:30 बजे होटल से बाहर निकली और एक टैक्सी में रवाना हो गई। फिलहाल, पुलिस होटल व्यवसायियों और बार संचालकों से भी जानकारी जुटा रही है।