उदयपुर.जिले के मावली में कोरोना काल से बंद चाय को लेकर “लेकसिटी न्यूज़” में खबर प्रकाशन के बाद चाय शुरू कर दी गयी है ,कुछ सालों से यहां गुजरने वाले यात्रियों को चाय नसीब नहीं हो पा रही थी, लेकिन जब “लेकसिटी न्यूज़” की टीम इस रूट से गुजरी और उन्हें इस समस्या का पता चला तो लेकसिटी न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिस पर रेलवे मंडल अजमेर को इस मामले से अवगत करवाया इसके साथ ही उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा को भी समस्या बताई ,जिस पर रेल मंडल अजमेर से बात की गई तब कुछ ही महीनों के बाद मावली स्टेशन पर अब चाय मिलना शुरू हो गई है, इस खबर के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है और उन्हें अब चाय सुलभ हो पा रही है लेकसिटी न्यूज़ अजमेर मंडल आईआरसीटीसी और सांसद महोदय अर्जुन लाल मीणा को आभार जताता है कि सभी के प्रयास रंग लाए.
पूर्व में लेकसिटी न्यूज़ में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था….
गौरतलब है कि लेकसिटी न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रकाशित किया गया था इसके साथ ही अजमेर रेल मंडल को ट्विटर पर टैग भी किया गया था, जिसके बाद अजमेर मंडल ने इसे आईआरसीटीसी विभाग को आगे भेज दिया था इसी के साथ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा द्वारा भी इसके लिए प्रयास किए गए थे और डीआरएम अजमेर से भी बात की गई थी जिसके चलते परिणाम यह आया
कि हाल ही के अप्रैल माह 2023 में मावली स्टेशन स्टेशन पर चाय मिलना शुरू हो गई है……