आज दिनांक 03/01/2023 को ग्राम पंचायत तितरडी में आदर्श नगर (आरके पुरम ) साईं अपार्टमेंट के सामने सार्वजनिक पार्क की बाउंड्री वॉल एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं गिरवा प्रधान सज्जन कटारा द्वारा किया गया।
तीतरडी उपसरपंच मनोहर सिंह सिसोदिया ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास से सार्वजनिक पार्क विकास के लिए राशि स्वीकृत हुई है सार्वजनिक पार्क की बाउंड्री वॉल एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण होने से समस्त कॉलोनी वासियों को सुविधा उपलब्ध होगी इस अवसर पर श्रीमती सज्जन जी कटारा ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कॉलोनी वासियों द्वारा श्रीमती सज्जन जी कटारा एवं समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त कर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में फल सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिर्वा अध्यक्ष ओनार सिंह सिसोदिया, सरपंच मोती लाल गमेती, पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, उपसरपंच मनोहर सिंह सिसोदिया,वार्डपंच चुन्नीलाल गमेती,पूर्ववार्डपंच कालू गमेती,अमरसिंह राठोड,पुरुषोत्तम शर्मा,राजकुमार गमेती,किशन सूहालक,महेंद्रसिह सोलंकी,प्रदीप भटनागर,उमेश माथुर,गणपतसिंह राठोड,हरप्रीतसिंह, विक्रमसिंह,सुखदेव,तेजसिंह, लक्ष्मीलाल लोहार,गणपतलाल,पुष्पा राठोड,सुनीता शर्मा,भावना अग्रवाल,नरेंद्र वेश्नव,जोधसिह,मनीषत्रिवेदी, कैलाश चोबिसा,भारतभूषण पाटीदार आदि कार्यकर्त्ता एवं मोहल्लेवासी मौजूद थे|