About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

उदयपुर सिटी-धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन, महाकुंभ मेले 2025 के लिए बड़ी सुविधा

Share This News

उदयपुर सिटी-धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन, महाकुंभ मेले 2025 के लिए बड़ी सुविधा

रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ मेले 2025 में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन सेवा का संचालन एक ट्रिप के लिए किया जाएगा।

ट्रेन का विवरण

गाड़ी संख्या 09609 (उदयपुर सिटी-धनबाद):
यह ट्रेन 19 जनवरी 2025 को उदयपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। जयपुर स्टेशन पर इसका आगमन रात 8:55 बजे होगा और 9:10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09610 (धनबाद-उदयपुर सिटी):
यह ट्रेन 20 जनवरी 2025 को रात 11:00 बजे धनबाद से रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 1:30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी और 1:40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

प्रमुख ठहराव

यह स्पेशल रेलसेवा राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूंडला, प्रयागराज, गया, कोडरमा, और हजारीबाग रोड सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

डिब्बों की संरचना

इस विशेष ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिसमें:

2 सेकंड एसी,

4 थर्ड एसी,

9 द्वितीय शयनयान,

2 सामान्य श्रेणी,

2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

महाकुंभ मेले में यात्रियों को मिलेगा लाभ

इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने टिकट समय पर बुक करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?