Udaipur। शूलधारिणी सेना के अनूठे में आगामी 21 सितंबर (रविवार) को मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य रूप से निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे आवरी माता मंदिर, रेती स्टैंड से होगा।
सेना के संस्थापक गजेंद्र आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना के प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी की को न्योता दिया गया है.। यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊँट, नासिक ढोल, विभिन्न धार्मिक हुनियाँ और क्षेत्र विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
शूलधारिणी सेना के संस्थापक संदीप चौहान ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से परिवार यात्रा में पधारने का आग्रह किया है। यह धर्म, संस्कृति एवं शक्ति आराधना की अनुपम प्रस्तुति प्रस्तुत करता है।