उदयपुर. उदयपुर जिले में शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में केवल विद्यार्थियों हेतु दिनांक 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किये जाने की अनुशंषा की गई है। अतः आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगें विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा। साथ ही समस्त परीक्षाओं का समय कार्यक्रम भी यथावत रहेगा तथा सभी निजी विद्यालयों का समय दिनांक 09.01.2023 से 15.01.2023 तक प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक रहेगा।