उदयपुर। देशभर में श्वानो पर या अन्य पशु पक्षियों पर हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं कभी श्वानो पर तो कभी गौमाता पर लगातार देश में संकट आता है.
तो कभी मानव द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिससे ऐसा लगता है जैसे इंसानों में मानवता खत्म हो गई है ऐसा ही मामला उदयपुर के तितरडी के ठाकुर दाता चौराहे पर 23 नवंबर 2022 को दिखाई दिया जब रात्रि को वहां से गुजर रही एक कार चालक ने सड़क पर घूम रहे एक श्वान को अपनी चपेट में ले लिया .
जिससे श्वान बुरी तरह घायल हो गया जिसे उदयपुर एनिमल एड टीम ने रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया है इस संबंध में एनिमल एड के दीनदयाल गोरा द्वारा सवीना थाने में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है । उम्मीद है जल्द कार चालक पर पुलिस द्वारा कारवाई की जायेगी।