उदयपुर की यशविका ने जीता रजत पदक
अहमदाबाद में आयोजित आईएसकेयू इंटरनेशनल कराटे कप 2024 में उदयपुर की यशविका अनेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभा का अनोखा संगम
सेंट एंथोनी स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा यशविका न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि कराटे में भी उनका विशेष झुकाव है। उन्होंने पिछले डेढ़ वर्षों से झील मार्शल आर्ट्स के कोच रेंशी हरीश और प्रफुल्ल सांवरिया के मार्गदर्शन में विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
यशविका का सपना है कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और मेवाड़ का नाम रोशन करें। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे उदयपुर को गर्व है।
यशविका की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।