About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

बीएसएनएल महाप्रबंधक ने किया कैलेंडर विमोचन ओर आईएफटीवी लॉन्च,देख सकेंगे 500 टीवी चैनल निःशुल्क

Share This News

बीएसएनएल महाप्रबंधक ने किया कैलेंडर विमोचन ओर आईएफटीवी लॉन्च,देख सकेंगे 500 टीवी चैनल निःशुल्क

उदयपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड, व्यावसायिक क्षेत्र उदयपुर के महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा के हाथों कार्यालय सेक्टर 4 में आज मेवाड़ फाइबर नेटवर्क कम्युनिकेशन के नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया गया। कैलेंडर के साथ ही बीएसएनएल की ओर से उदयपुर में पहलीं बार शुरू हुए आईएफटीवी सुविधा का भी लाइव डेमो किया गया।
महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि अब बीएसएनएल कनेक्शन के साथ 500 टीवी चैनल का आनंद ले पाएंगे जिसके लिए 60 से 300 एमबीपीएस के प्लान भी है। उन्होंने बताया कि बिना बफरिंग के अब आप बीएसएनल का इंटरनेट और साथ ही मुफ्त में टीवी भी देख पाएंगे इसके लिए अलग से टीवी कनेक्शन की आवश्यकता नहीं रहेगी।

मेवाड़ फाइबर कम्युनिकेशन के संचालक देवीलाल माली ने बताया कि उनके द्वारा यह कैलेंडर इस सोच से बनाया गया है की बीएसएनल से जुड़ी हुई हर जानकारी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर आम जनता तक पहुंचे उन्होंने बताया कि कैलेंडर का वितरण निशुल्क रहेगा माली ने बताया कि उदयपुर के सभी क्षेत्र में नया एफटीटीएच कनेक्शन उपलब्ध है जिसके लिए बीएसएनल से जुड़ी टीआईपी की एक बड़ी टीम काम कर रही है इस मौके पर सहायक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद रेडिया के हाथों मेवाड़ फाइबर नेटवर्क एवं अन्य टीआईपी को बीएसएनल के टी-शर्ट का भी वितरण करीब 50 से अधिक
टीआईपी को करवाया गया। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक महेंद्र कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार नरेश सोनी, सहायक महाप्रबंधक अजय चोपड़ा सहित बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी और मेवाड़ फाइबर कम्युनिकेशन व बीएसएनल से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। उप मंडल अभियंता एफटी टीएच द्वारा iftv का रजिस्ट्रेशन एवं इंस्टॉलेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। उदयपुर राजसमंद सिरोही बांसवाड़ा जालौर डूंगरपुर क्षेत्र में iftv शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?