गोगुन्दाः प्रार्थी श्री मुकेश पिता सोहन लाल निवासी राज का मौहल्ला
गोगुन्दा उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी बच्ची जिसका नाम लाजवती उम्र 5 साल जो आज दिनांक 05.12.2022 को शान समय करीब 4.00 बजे घर के बहार रही थी तथा मेरी पत्नी पर के अन्दर काम कर रही थी। मेरी पत्नी ने शाम करीब पांच बजे घर के बाहर मेरी बच्ची को देखा तो नहीं मिली। मेरी पत्नी ने उक्त बात मुझे बताई तो मैने भी मेरी बच्ची को आस पास रिश्तेदारी में पता किया व आस पड़ोस के बच्चों को पूछा तो पड़ोस में रहने वाली बच्ची हर्षिता ने बताया कि लाजवती को एक आदमी पैदल-पैदल घर के बहार से अपने साथ रायले कि तरफ लेकर गया था मेरी पुत्री को कोई व्यक्ति अपने साथ उठाकर ले गया रिपोर्ट करता हूँ कानूनी कार्यवाही करें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 520/2022 धारा 33] मास में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा घटना की गंभीरता
को मध्यनजर रखते हुए श्री कुन्दन कांवरिया अतिरिक्त पुलिस
मुख्यालय एवं सीमुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी नगर गिर्वा के सुपरविजन में श्री
योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी गोगुन्दा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
जिस पर टीम द्वारा आसूचना तकनीकी सहयोग से रात्री के समय में घने जंगल पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाकर प्रकरण दर्ज होने के छ घण्टे के अन्दर करीब 05 साल की मासूम अपता बालिका को सकुशल दस्तयाब कर बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी कालू लोहार पुत्र श्री खातु लोहार निवासी नाईयों का गुड़ा मांगुन्दा जिला उदयपुर को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी
है।
टीम सदस्य:-
01. योगेन्द्र कुमार व्यास मानाधिकारी मांन्या 02. श्री देवीलाल उप निरीक्षक प्रो.
03. श्री हर्मराज सिंह उप निरीक्षक प्रो.
04. श्री नन्दलाल स…
05. श्री नन्दकिशोर गुर्जर कानि. 1818 (विशेष भूमिका)
08. श्री ओमप्रकाश कानि. 2200 (विशेष भूमिका)
07. श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 14581
08. श्री ओमप्रकाश कानि. 030 (विशेष भूमिका)
08. श्री रामस्वरूप कानि (विशेष भूमिका) 10. श्री गोविन्द सिंह कानि. 223