उदयपुर । वल्लभनगर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के वल्लभनगर भिंडर एवं मावली ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भटेवर स्थित स्वागत पैलेस होटल में शनिवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शक्तावत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मेनारिया ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रवीण देवल , लक्ष्मी लाल लोहार थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सेज की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के पुष्पांजलि से हुई।
आपसी एकता ही संगठन की जान है -शक्तावत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपसी नर्सेज की एकता ही संगठन की जान है । हमें अपने निजी हित से ऊपर उठकर के संगठन सर्वोपरि की भावना का विकास करना होगा । ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मेनारिया ने बताया उद्वोधन में बताया की लंबे समय से नर्सेज से जुड़ी समस्याओं एवं नववर्ष स्नेह मिलन को लेकर के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न नर्सेज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं मांगों की सूची तैयार की गई । स्नेहमिलन समारोह में भिंडर , वल्लभनगर , मावली ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोड़ी पर महिला नर्स के साथ चिकित्सा प्रभारी एवं अन्य चिकित्सक द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना के मामले को लेकर के एक स्वर में नर्सिंग अधिकारियों ने रोष व्यक्त किया। वही जिला के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी भीम लाल मेघवाल, पंकज चौबीसा , सुरेंद्र चौधरी , तुलसीराम जनवा, दीपक मेनारिया ,प्रवीण कुमार, यशोदा रैगर, चक्रपाणि व्यास , सहित नर्सेज के समस्त संवर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय मेघवाल ने किया।