About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

ठाकर दाता सविना क्षेत्र मे सुने मकानों से चोरी , 11 तोला सोना व करीब 01 किलो 300 ग्राम चांदी के जैवरात बरामद , युवक गिरफ्तार

Share This News

नकबजनी के मामले में 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर. थाना सविना दिनांक 15.01.20023 प्रार्थी श्री संदीप वैष्णव पिता श्री भरत वैष्णय निवासी

प्रतापगढ़ हाल मून. 02 श्रीनाथ नगर, ठाकर दाता चौराहा, तितरडी, सवीना उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैं मेरी पत्नी बच्चों सहित दिनांक 11.01.2023 को शाम को जयपुर गये थे दिनांक 15.01.2023 को जयपुर से उदयपुर वापिस घर आकर देखा तो घर के टाले टुटे हुए थे। दरवाजा क्षतिग्रस्त हो अलमारी का ताला भी दुदा था जिसमे करीब 10 हजार नकद व जेवरात जिसमे 11 तोला सोना व करीब 1 किलो 300ग्राम चांदी के जंदरा थे जिसको कोई अज्ञात बदमाश घर में घुस कर चोरी कर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 38 / 2023 धारा 457380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा प्रकरण की

गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण में अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश

दिये। जिस पर श्री ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अमीक्षक, शहर व श्रीमती

शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री योगेन्द्र व्यास

थानाधिकारी सविना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना

तकनीकी सहयोग से प्रकरण मे अभियुक्त 01. भरत मीणा पिता खुना मीणा 02.

जाशुराम मीणा पिता दुदा राम 03 वालु पिता कुमा गमेती निवासीयान घोल की पाटी सविना उदयपुर को बाद पुजता गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का मशरूका 11 तोला सोना के जेवरात व 01 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये गये अभियुक्तों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारसुदा अभियुक्तों ने प्रकरण के अलावा उदयपुर शहर के थाना प्रतापनगर सुखेर

सविना क्षेत्र में भी रात्री के त सुने मकान में ताला तोड सोना-चांदी के जेवरात

पुराने की मारदा करना स्वीकार की है। अभियुक्त काफी शातिर प्रवृति के हो रात्री के

सुने मकान में थोड़ी सी से ताला तोड़ कर चोरी करते हैं।

टीम सदस्य:-

01. श्री योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी सविना ।

02. श्री सुरेश दास वैष्णव हैडकानि. 1827

03. श्री सोहन लाल हैडकानि. 1068

04. श्री राजेन्द्र गुर्जर हैडकानि 15

05. श्री भगवती लाल कानि. 521

06. श्री राजेश परमार कानि. 2061

07. श्री प्रवीण प्रशिक्षु कानि. 2443

08. श्री आनन्द रत्नु कानि. 02

09. श्री राजेश चन्द्र चालक कानि. 1721 |

10. श्री लोकेश रायकवाल कानि. 2262 सायबर सैल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?