About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

भीलू राणा जयंती पर हुए आयोजन

Share This News

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 शनिवार को राणा पूंजा महाविद्यालय में राणा पूंजा जयंती समारोह मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान मदन जी नागदा  ने की एवं मुख्य अतिथि का पदभार इतिहासकार श्रीमान प्रताप सिंह जी झाला ने किया एवं विशिष्ट अतिथि पदभार समाज शास्त्री श्री प्रभात फेलबुस ने ग्रहण किया, अतिविशिष्ट अतिथि का पद तितरी प्रोडक्शन के स्टार मास्टर अमिताभ तिवारी ने ग्रहण किया । मुख्य वक्ता श्री प्रतापसिंह जी ने *आजादी के आंदोलन में भोमट क्षेत्र के योगदान* पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया, विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात जी ने विद्यार्थियों को पांच बिंदुओं के *1. अन्याय का साथ नहीं देना 2. सबको साथ लेकर चलना एवं आगे बढ़ना 3.कथनी एवं करनी एक समान रखना 4.सत्य के मूल्य को बनाएं रखना 5.अनुशासन को बनाएं रखना और अच्छा करने की कोशिश करना* आदि अच्छी अच्छी बातों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। श्रीमान मदन जी नागदा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सर्वप्रथम विद्यार्थियों को अतिथियों का परिचय करवाया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि *नायक को किसी जाति क्षेत्र में न बाँटकर नायक को नायक ही रहने देना चाहिए ।* तितरी प्रोडक्शन स्टार अमिताभ जी तिवारी ने भोमट क्षेत्र में रहकर राणा पूंजा के ऊपर बनाई फिल्म बाहुबली के बारे में बताया एवं आगामी फिल्म गोरा बादल के द्वारा हमारे लोक नायक, नायिका को पुनर्जीवित करने का प्रयास करने की दिशा में जानकारी प्रदान की ।महाविद्यालय प्रशासक श्रीमती मिनी वर्गीस ने महाविद्यालय का परिचय दिया एवं राणा पूंजा की पहचान को कायम रखने के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया । महाविद्यालय के चेयरमैन श्री मदन जी नागदा साहब ने अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया, प्राचार्य श्री विरधीचंद जी ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सुचारू एवं अच्छे से संचालित करने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्रीमान विनोद जी पूर्बिया ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य अंकित जी मेघवाल, एवं कैलाश जी वैष्णव, तितरी प्रोडक्शन के मेंबर एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?