About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

कार चोरी के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Share This News

 

थाना हिरण मगरी:- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देशन में थाना हिरणमगरी के प्रकरण संख्या 443 / 22 व 444 / 22 में कार चोरी के 02 मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

घटना 01:- दिनांक 01.09.2022 को प्रार्थी श्री करण खत्री पिता डॉ किशोर कुमार खत्री निवासी 18 वसंत विहार कॉलोनी सेक्टर 05 हिरणमगरी उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैं मकान नम्बर 18 वसंत विहार कॉलोनी सेक्टर 05 हिरणमगरी में अपने परिवार सहित रहता हूं। कल दिनांक 31 अगस्त 2022 को रात्री के समय मेरे घर के बाहर मेरी केटा कार नम्बर आरजे 27 सीएफ 6214 को खड़ी की थी। जिसे रात्री के समय करीब 2 बजे आसपास कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 443/ 2022 धारा 379 नादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना 02:- दिनांक 01.09.2022 को प्रार्थी श्री रमेश कुमार पिता नुरीलाल जैन निवासी आदर्श नगर हिरणमगरी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 31.08.2022 को मकान के बाहर से कार क्रेटा आरजे 09 सीबी 7178 को कोई चोरी करके ले गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 444 / 2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार श्री

ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत

वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी मय टीम द्वारा क्रेटा कार चोरी के प्रकरण में अभियुक्त 01. कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिंह पिता रामधन जी निवासी महरावण्ड, बाटोदा, बामनवास, जिला सवाई माधोपुर 02. विनोद कुमार पिता रामस्वरूप जी निवासी मण्डावरी जिला दौसा 03. रामनिवास विश्नोई पिता मोहनराम जी निवासी जांगुवास भाचरडा लुणी जिला जोधपुर को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। पूछताछ में अभियुक्त कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिंह व विनोद कुमार द्वारा बसंत विहार सेक्टर 05 हिरणमगरी से 1 क्रेटा कार व आदर्श नगर सेक्टर 05 हिरणमगरी से 1 क्रेटा कार दिनांक 31.08.2023 की रात्रि को चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिंह व विनोद कुमार के खिलाफ 50-50 प्रकरण पूर्व में दर्ज हो कई थानो में वांछित है व अभियुक्त रामनिवास चोरी की गाड़ी को खरीदकर तस्करी करने वालो को बेचने के लिये अपने पास रख लेता था।

टीम सदस्य:-

01. श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी। 02. श्री महावीर सिंह हैड कानि. 1990

03. श्री मुकेश कानि. 1525 |

04. श्री किरण कुमार कानि. 850

05. श्री विकास कुमार कानि. 3218।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?