About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

उदयपुर में ‘नवरूप रजत की लांचिंग

Share This News

 

उदयपुर शहरवासियों के लिए शहर के मध्य ‘नवरूप रजत’ ग्रुप ने रेसिडेंशियल के साथ कॉमर्शियल प्लानिंग को प्रीलांच किया। इसकी प्रीलांचिंग बुधवार को एक समारोह में की गई। अतिथियों के रूप में श्रीचंद कृपलानी पूर्व कबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, अर्जुन लाल मीणा सासद उदयपुर, सीपी जोशी सांसद चित्तोड वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा उदयपुर, ममता कवर जिला प्रमुख उदयपुर गोविन्द्र सिंह टाक मेयर उदयपुर, तारा चन्द्र मीणा कलेक्टर उदयपुर, एसपी विकास शर्मा, दीप्ती महेश्वरी विधायक राजसमन्द, शांति लाल चपलीत पूर्व विधानसभा प्रेसिडेंट, यूआईटी सेक्रेटरी नितेंद्र सिंह, आयुक्त नगर निगम हिम्मत सिंह बारहट, शोभागपुरा सरपंच जशोदा डांगी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कंपनी के प्रमोटर्स ने बताया कि 3 टावर वाली इस प्लानिंग में कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल दोनों तरह के यूनिट्स होंगे। मेन १०० फीट रोड पर नवरूप एम्पायर रहेगा जिसमें पहले तीन फ्लोर तक कॉमर्शियल शोरूम व ऑफिस है और ऊपर स्टूडियो अपार्टमेन्ट के साथ एक दो और तीन बीएचके फ्लैट्स होंगे। इसमें स्वीमिंग पूल, इनडोर गेम्स, • जिम, गार्डन, योग हॉल आदि मुख्य सभी एमिनिटीज मिलेगी। एम्पायर में तीन लेवल पार्किंग रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य दो टावर नवरूप संगम ए और बी विंग बनेंगे। ये अल्ट्रा लग्जीरियस तीन और चार बीएचके फ्लैट्स रहेंगे। इनमें क्लब हाउस, मिनी थियेटर, जकूजी, इनडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, बैंक्वेट हॉल, भव्य मंदिर गेस्ट वेटिंग लॉबी, गेस्ट वेटिंग एरिया, रिसेप्शन कार वॉश एरिया, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल, स्कूल ड्राप ऑफ, किड्स प्ले एरिया, योगा – मैडिटेशन हॉल तथा गेस्ट बैडरूम भी रहेंगे ताकि किसी फ्लैट ऑनर के यहां आए अतिरिक्त मेहमान को ठहरा सके। इन दोनों टावर में कुल 120 फ्लैट्स जो कि विद सर्वेट और विदाउट सर्वेट रूम के दोनों तरह के फ्लैट उपलब्ध है। सिंगल बेसमेंट और मैकेनिकल पार्किंग दी जाएगी। रेरा और अन्य सभी सरकारी एजेंसियों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट सभी बुनियादी सेवाओं से युक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?