थाना हिरणमगरीः- दिनांक 03.01.2023 को श्रीमती सोनल पत्नी महाविर जैन निवासी मकान नम्बर 03, महावीर नगर, सेक्टर 04, हिरणमगरी, ने रिपोर्ट पेश की कि मै दिनांक 02.01.2022 को अपने रिश्तेदार के घर सेक्टर 14 गई थी। दिनांक 03.01.2023 को मै वापस घर पर आई तब मैने देखा की मेरे मकान का ताला टुटा हुआ था और मेरे घर का समान बिखरा हुआ था। मैने घर में देखा तो मेरी अलमारी से 02 सोने की चुडी, 02 सोने की चैन, 02 सोने के ब्रेसलेट व 03 सोने की अगुठी कुल करीब 10 तोला सोने के जेवरात गायब थे। कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 03/2023 धारा 457,380 भादस मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास षर्मा द्वारा मामले का खुलासा कर प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर व श्रीमती षिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त गौरव पिता बसन्त भाई निवासी 82 जी 6, ओमकारेष्वर अपार्टमेण्ट, नियर वैजलपुर, सेटेलाईट, आनन्द नगर, अहमदाबाद हाल भीलवाडा रोड, काकरोली, जिला राजसमन्द एवं आकाश सिह पिता मौकम सिह निवासी बी 103, आनन्द फलेट, नियर लोड शिवा स्कुल, वस्त्रापुर, आनन्द नगर, अहमदाबाद को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्तों से प्रकरण मंे चोरी का माल मषरूका बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुल्जिमानों ने पूर्व में कुम्भानगर, गायत्रीनगर व उदयपुर षहर के अन्य इलाको में भी चोरी करना स्वीकार किया है और उक्त अभियुक्त अहमदाबाद, गुजरात में भी वांछित चल रहे है।
टीम सदस्यः-
01. श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी।
02. श्री बसन्तीलाल स.उ.नि.।
03. श्री नवल सिह स.उ.नि.।
04. श्री रामजीलाल कानि.1985।(विशेष भूमिका)
05. श्री किरण कानि.850।(विशेष भूमिका)
06. श्री मुकेष कानि.1525।(विशेष भूमिका)
07. श्री लाकेष रायकवाल कानि.2252 साईबर सैल, उदयपुर।(विशेष भूमिका)
08. श्री विकास कानि.3218।
रात्री मंे बन्द मकान का ताला तोड कर सोने के जेवरात चोरी करने के मामले मंे 02 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद
थाना हिरणमगरीः- दिनांक 03.01.2023 को श्रीमती सोनल पत्नी महाविर जैन निवासी मकान नम्बर 03, महावीर नगर, सेक्टर 04, हिरणमगरी, ने रिपोर्ट पेश की कि मै दिनांक 02.01.2022 को अपने रिश्तेदार के घर सेक्टर 14 गई थी। दिनांक 03.01.2023 को मै वापस घर पर आई तब मैने देखा की मेरे मकान का ताला टुटा हुआ था और मेरे घर का समान बिखरा हुआ था। मैने घर में देखा तो मेरी अलमारी से 02 सोने की चुडी, 02 सोने की चैन, 02 सोने के ब्रेसलेट व 03 सोने की अगुठी कुल करीब 10 तोला सोने के जेवरात गायब थे। कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 03/2023 धारा 457,380 भादस मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास षर्मा द्वारा मामले का खुलासा कर प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर व श्रीमती षिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त गौरव पिता बसन्त भाई निवासी 82 जी 6, ओमकारेष्वर अपार्टमेण्ट, नियर वैजलपुर, सेटेलाईट, आनन्द नगर, अहमदाबाद हाल भीलवाडा रोड, काकरोली, जिला राजसमन्द एवं आकाश सिह पिता मौकम सिह निवासी बी 103, आनन्द फलेट, नियर लोड शिवा स्कुल, वस्त्रापुर, आनन्द नगर, अहमदाबाद को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्तों से प्रकरण मंे चोरी का माल मषरूका बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुल्जिमानों ने पूर्व में कुम्भानगर, गायत्रीनगर व उदयपुर षहर के अन्य इलाको में भी चोरी करना स्वीकार किया है और उक्त अभियुक्त अहमदाबाद, गुजरात में भी वांछित चल रहे है।
टीम सदस्यः-
01. श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी।
02. श्री बसन्तीलाल स.उ.नि.।
03. श्री नवल सिह स.उ.नि.।
04. श्री रामजीलाल कानि.1985।(विशेष भूमिका)
05. श्री किरण कानि.850।(विशेष भूमिका)
06. श्री मुकेष कानि.1525।(विशेष भूमिका)
07. श्री लाकेष रायकवाल कानि.2252 साईबर सैल, उदयपुर।(विशेष भूमिका)
08. श्री विकास कानि.3218।