- जयपुर, 10 जनवरी। जयपुर जिले में सांभर फेस्टिवल की तैयारियां परवान पर हैं। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
श्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान पर्यटन निदेशालय और जयपुर जिला प्रशासन के सहयोग से जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में सांभर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में सैलानियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिवल दौरान काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बलून, मोटर बाइक राइडिंग सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, श्री अशोक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आयोजन स्थल की साइट्स का जायजा लिया, इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत ने हैरिटेज वॉक के रूट का निरीक्षण किया और आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।