उदयपुर के थाना हाथीपोल:- दिनांक 26.11.2022 को प्रार्थी श्री जगदीश भाई भगोरा पिता श्री खेमा भाई भगोरा निवासी काली डूंगरी थाना भीलोड़ा जिला अरावली, गुजरात ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.11.2022 को मुझे एक अज्ञात व्यक्ति मोतीपुरा बस स्टैंड हिम्मतनगर, गुजरात से 4500 रुपये उदयपुर का भाड़ा तय कर मेरी ईको कार नंबर GJ16&BK82427 में सवारी के रूप में बैठकर मुझे उदयपुर लाया। उदयपुर शहर में प्रवेश करते समय उसने एक रेस्टोरेंट पान के केबिन के वहां से अपना लाल बैग लिया। वहा से पुनः मेरी गाड़ी में बैठ मुझे MB सिविल हॉस्पिटल उदयपुर में 5:00 PM पर लाया। वहा गाडी को मैंने हॉस्पिटल के अंदर पार्किंग में पार्क की व पर्ची ली। मेरे साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने मुझे बोला कि आप यहां खड़े रहो मैं हॉस्पिटल में मेरी पत्नी की डिलेवरी हुई है और उसकी छुट्टी होने वाली है तो मैं अंदर जा कर आता हूं यह कहकर वह पास ही हॉस्पिटल के अंदर गया। करीब 20 मिनट बाद वापस आया और बोला की छुट्टी 8:00 बजे होगी तब तक अपन चाय पी के आ जाते हैं। इस पर मैंने गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर व पार्किंग रसीद को गाडी में ही रख लॉक कर हम दोनों पैदल पैदल
हॉस्पिटल के बाहर आ गये वहा एक आइसक्रीम की लारी के पास खड़े रहे। लारी वाले को चाय के लिए पूछा तो उसके पास चाय नहीं थी फिर वह आदमी सामने शराब के ठेके पर गया वहां से उसने एक बीयर ली और वहा से हम रवाना होने लगे कि उसके फोन की घंटी बजी तो उसने फोन अपने कान पर लगाया। क्षण भर में ही फोन काट कर उसने मुझे बोला कि कार की चाबी दो मेरी बीवी का अंदर से फोन आया है वह कार में पड़े अपने कपड़े मंगवा रही है। इस पर मैंने उस पर विश्वास कर मैने मेरी उपरोक्त गाड़ी की चाबी उसको दे दी। मैं भी पीछे पीछे थोड़ी देर बाद पार्किंग में आया तो वहा मेरी गाड़ी नहीं मिली। मैंने पार्किंग वाले से पता किया तो उसने बताया कि आपकी गाड़ी जो व्यक्ति आपके साथ आया था वह कूपन / रसीद जमा करा पैसे देकर गाड़ी लेकर चला गया है। उक्त उक्त आदमी ने धोखे से मेरी गाड़ी को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर करता हूँ कानूनी कार्यवाही करे वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 205/2022 धारा 420 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देश 2/2 चंद्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री अभिषेक शिवहरे वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में मोहन सिंह पिता श्री रूप सिंह निवासी शिव सिंह जी का गुड़ा, खमनोर जिला राजसमन्द को बाद पुछताछ चोरी किये गये वाहन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेसी कराया गया।
टीम सदस्य:-
01. श्री योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल
02. श्री गोटीलाल सहायक पुलिस निरिक्षक ।
03. श्री हेमेन्द्र सिंह कानि. 1979 ( विशेष योगदान)
04. श्री लोकेश कानि. 1108