About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

जीतो प्रीमियर लीग 7 जनवरी से, 52 टीम सहित 572 खिलाड़ी लेंगे भाग

Share This News

जीतो प्रीमियर लीग 7 जनवरी से, 52 टीम सहित 572 खिलाड़ी लेंगे भाग

उदयपुर. जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर की ओर से सकल जैन समाज के क्रिकेट टूर्नामेन्ट जीतो प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 7 से 12 जनवरी 2025 तक फील्ड क्लब ग्राउंड में होगा। चेयरमैन यशवन्त ऑचलिया ने बताया कि इस टुनामेंट में 52 टीमें भाग लेगी जिसमें 36 टीमें पुरुष वर्ग की और 16 टीमें महिला वर्ग से होगी। मुख्य सचिव आभिषेक संचेती ने बताया कि दूधिया रोशनी में दिन रात में होने वाले मैच 6-6 ओवर के होंगे जिसमें 572 खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग निदेशक नितुल चण्डालिया ने बताया कि जैन समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने व उनकी प्रतिभा निखारने हेतु 6 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। संयोजक लोकेश कोठारी ने बताया कि लीग का भव्य उद्घाटन समारोह 7 जनवरी दोपहर 3.30 बजे फील्ड क्लब पर आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन, सम्मानित अतिथि के रूप में आदिश खोडनिया,अतुल चंडालिया ,विकास सुराणा, पवन उदार, महावीर चपलोत उपस्थित रहेंगे। 6 दिन तक चलने वाले नॉकआउट मुकाबलों में कुल 50 मैच खेले जायेंगे। लेडिज विंग अध्यक्षा अंजलि सुराणा, युथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनामी राशि दी जायेगी। प्रत्येक खिलाड़ी को समृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच, लीग में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर अवार्ड दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड़ ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान 8 जनवरी और 12 जनवरी को शाम को जैन समाज की राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खेल प्रतिभाओं को खेल उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान किया जायेगा। दिन का पहला मैच नोरथिंग रॉयल्स और करधर वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। उदयपुर सिटी में लीग को लेकर बहुत उत्साह है और दर्शकों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त दर्शकों के लिए प्रतिदिन शाम 7 बजे अलग अलग मनोरंजक कार्यकम रखे गए हैं। ट्रॉफी अनावरण के वक्त जीतो एडवाइजर राजकुमार फत्तावत, यशवन्त ऑचलिया,
नरेंद्र सिंघवी, राजकुमार सुराणा, नितुल चंडालिया, जीतो राष्ट्रीय सचिव महावीर चपलोत, जीतो उपाध्यक्ष कमल नाहटा,अतुल चंडालिया, आदिश खोडनिया,कार्यकारिणी सदस्य आलोक पगारिया, तुषार मेहता, योगेश पिछोलिया,सहसंयोजक राजेन्द्र जैन, जोन खेल संजोयक कपिल सुराणा, विनय कोठारी,
ऋतु मारु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?