उदयपुर :समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि हमारे विधानसभा क्षैत्र वल्लभनगर के मेणार का ट्रोमा सेन्टर मेणार स्थित रियासत क़ालीन डाक बंगले में बनाने का राज्य सरकार ने तय किया है। ट्रोमा सेन्टर की ज़रूरत इस क्षैत्र में है और आपकी सरकार ने बनाने की घोषणा की है इसके लिए साधुवाद।
परन्तु यह बंगला रियासत क़ालीन है। उन दिनों में इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के बीच में यही आश्रय स्थल था। इस डाक बंगले के बारे में मेवाड़ के इतिहास की किताबों में भी वर्णन है। एक तरह से यह हमारी विरासत का हिस्सा है। एक तरफ़ सरकार विरासत संरक्षण की बात करती है तो दूसरी ओर विरासत की निशानी इस डाक बंगले का अस्तित्व ही मिटा देना चाहती है।
वैसे भी ट्रोमा सेन्टर के लिए यह भूमि बहुत कम है। अगर भविष्य में वहाँ कभी विस्तार की ज़रूरत पड़े तो भूमि ही नहीं शेष होगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस विरासत को सुरक्षित रखते हुए जिस भूमि का पूर्व में चयन हुआ था वहीं पर ट्रोमा सेन्टर निर्माण का आदेश करावें ।
अन्यथा मजबूरन हमें न्यायालय की शरण लेनी होगी जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपकी सरकार की होगी।