देश में मुल्य वृद्धि, बेलगाम बेरोजगारी, आर्थिक मंदी,आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढोतरी
उदयपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी द्वारा देश में मुल्य वृद्धि, बेलगाम बेरोजगारी, आर्थिक मंदी,आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढोतरी,सरकारी व निजी दोनो ही क्षेत्रों की नौकरियों में हो रही गिरावट, भय,नफरत के खिलाफ कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत जोडो यात्रा का आगाज किया गया उसी को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर भारत जोडो यात्रा सुरजपोल स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय पर देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता एवं पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया,श्रम आयोग के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली,पूर्व विधायक बसन्ती देवी मीणा के मुख्य आतिथ्य में तैयारी बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी ने भारत जोडो यात्रा का राजस्थान में प्रवेश पर भव्य स्वागत एवं सफल बनाने का आहवान किया । उसके पश्चात देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के नेतृत्व में देहात कांग्रेस कार्यालय से प्रातः 12 बजे भारत जोडो यात्रा प्रारम्भ होकर सुरजपोल,बापु बाजार से होते हुए देहली गेट स्थित शांति आनन्दी समारक पर पहुच कर दोनो स्वतन्त्रता सेनानियों की मुर्ती पर माल्यापर्ण कर समापन किया गया । यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकताओं ने पुरे जोश खरोष के साथ *भारत जोडो नफरत छोड़ो* के नारे लगाये ।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया की इस अवसर पर झाला ने कहा की अभी वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था डुब रही है, बेरोजगारी बेलगाम है, मंहगाई आमजन की कमर तोड़ रही है और नफरत देश को तोड़ रही है । देश का आमजन, युवा,किसान परेशान है देश की सरकार सिर्फ अपने अमीर मित्रों के लिये काम कर रही है।
आज देश में अमन चैन,शांति,भारत की एकता, भाई चारे को बनाए रखने के लिय एवं देश से नफरत को दूर करने को लेकर हमारे नेता राहुल गाधी जी भारत जोडो यात्रा निकाल रहे हैं । हम सभी कांग्रेस जनो को चाहिए की सभी ब्लॉको गांव गांव ढाणी ढाणी से कार्यकर्ता भारत जोडो यात्रा में सम्मिलित होकर हमारे नेता राहुल गांधी जी के हाथ मजबुत करें एवं इस भारत जोडो यात्रा का हिस्सा बनकर आमजन की आवाज को बुलन्द करना चाहिए ।
कार्यक्रम मैं श्यामलाल चौधरी,सुनिल भजात, गोपालसिंह चौहान, रूपलाल मीणा,कामिनी गुर्जर,चुन्नीलाल साखला, नाथुलाल मेघवाल, जयप्रकाष वाणावत, मोडसिंह सिसोदिया, हरिसिंह झाला, कमलसिंह चौधरी,कचरूलाल चौधरी, महेश त्रिपाठी,अर्जुन मेनारिया, लक्ष्मीनारायण मेघवाल,नारायण पालीवाल नारायण जन्नावत, गणेश चौधरी,लक्ष्मणसिंह, कालुराम मीणा,प्रधान खेरवाडा पुष्पा मीणा, प्रधान ऋषभदेव केसरदेवी मीणा, प्रधान नयागांव कमला परमार, प्रधान जयसमंद गंगाराम मीणा,उपप्रधान भारतसिंह बरवाड़ा,गोपाल सरपटा,गोतमलाल मीणा प्रेमप्रकाश लबाना, तुलसी मेघवाल, दिनेश पानेरी, मदन पण्डित, प्रहलादसिंह झाला,रूपलाल मीणा, दिनेश मीणा,गजेन्द्र कोठारी,अब्दुल रज्जाक मकरानी, हरिश आर्य, मनोहरसिंह सिसोदिया, विनोद वावला,चेतन लौहार,गोटीलाल बैरवा पन्नासिंह, संजीव राजपुरोहित,पन्नालाल मेघवाल,कौसल नागदा, जमनालाल शर्मा,मोतीलाल सुथार,नरेन्द्र गुहिल, रवि भावा,लोकेश कलाल, मोहनलाल औदिच्य, मोहनलाल पारगी, ओमप्रकाश गमेती सुरेश लौहार,किषोर कृष्ण मीणा , थावरचन्द मीणा,करणसिंह झाला,बालकृष्ण सोनी, नरपतसिंह चम्पावत, सुनिता शर्मा,किशननसिंह चुण्डावत,मोडीलाल सेम्बारा,आनन्दसिंह, प्रतापसिंह देवड़ा,गणेश लाल मीणा,पंकज पालीवाल आदि उपस्थित थे ।