About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

उदयपुर शहर में नकबजनी करने वाला मुम्बई का शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरफ्तार

Share This News

शहर की करीब 25 से अधिक वारदातों का खुलासा पूर्व में इन्दौर शहर में अभियुक्त के विरुद्ध चोरी के करीब 30 प्रकरण दर्ज

उदयपुर. दिनांक 04.04.2023 को प्रार्थी श्री संदीप पोरवाल जैन ने थाना अम्बामाता पर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 28.03.2023 को नैं परिवार सहित जयपुर गया हुआ था जो दिनांक 31. 03.2023 को पास आया तो मेरे घर के ताले टूटे गये हुए थे। सामान चैक किया तो मेरे घर से 6 तोला सोने के जेवर, चांदी के सिक्के तथा 50 हजार रूपये नकद चोरी हो गये। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 203 / 2023 धारा 457, 380 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता तथा शहर में बढती चोरी / नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए श्री विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उदयपुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के आदेश प्रदान किये निर्देशों की पालना में श्री तपेन्द्र मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता ने श्री सुनील बिशनोई हैंड कनि. 811 श्री खुमाणसिंह हैड कानि. 120 श्री प्रमोद कानि. 1607 तथा श्री श्रवण कुमार बिशनोई कानि. 1561 की टीम का गठन किया। टीम द्वारा तकनीकि तथा मुखबिरों के माध्यम से माल मुल्जिमान की तलाश की गई। दौराने तलाशी पुलिस टीम बडी की तरफ अभियुक्तगण की तलाश कर रही थी कि एक महाराष्ट्र नम्बर की कार दिखी जो पुलिस टीम को देखकर मुड़ गई तथा तेज भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कार रुकवाई तो कार से एक व्यक्ति उतर कर पहाड़ की तरफ भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा पीछा कर व घेरा डालकर रोका तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद अजहर शेख उर्फ समीर पुत्र श्री शमशु शेख मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी खान कॉलोनी, महु पुलिस थाना महु इन्दौर हाल चीता कैम्प ट्रॉम्बे पुलिस थाना ट्रॉम्बे, मुम्बई (महाराष्ट्र) बताया। उक्त व्यक्ति को थाने पर लाकर गहन पूछताछ की गई तो उसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया तथा साथी ही उदयपुर शहर में करीब 25. बांसवाडा में 2 तथा इन्दौर में 2 चोरियां करना स्वीकार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरिया खुलने की सम्भावना है।

तरीका वारदात :- अभियुक्त मुम्बई से जूम कार ऐप से फर्जी नाम से कार किराये पर लेता तथा उदयपुर शहर में आता उदयपुर शहर में आकर होटल में रुकता तथा दिन में सुनसान व खाली मकानों की रैकी करता तथा रात्रि को उक्त मकानों में चोरी करा उक्त अभियुक्त

मोहम्मद अजहर शेख करीब 1 वर्ष से अधिक समय से उदयपुर शहर में चोरिया कर रहा है तथा चोरियां करके उदयपुर से मुम्बई चला जाता जहां पर जाकर चोरी का सामान अलग अलग लोगों को बेच कर अय्याशी करता था। एक बार उदयपुर आता तो करीब 10 दिन उदयपुर शहर में रुकता तथा घटना कर मुम्बई भाग जाता था।

इसके अतिरिक्त उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी और चोरियां खुलने की सम्भावना है।

अभियुक्त पूर्व में इन्दौर शहर में विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार होकर सेन्ट्रल जेल इन्दौर में

बन्द रहा है जो राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी चोरी के प्रकरणों में वांछित हो सकता हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम :- श्री रविन्द्र चारण पुलिस निरीक्षक श्री सुनील बिशनोई हैड

कानि, श्री खुमाण सिंह हैड कानि श्री प्रमोद कानि श्री श्रवण कुमार बिशनोई कानि तथा श्री

लोकेश रायकवाल कानि सभी की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?