उदयपुर. हाल ही में वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट 2023_24 पेश किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भारी कटौती की गई है साथ ही यूपीएससी की तैयारी के लिए दी जाने वाली कोचिंग भी बंद कर दी गई है इस संबंध में मुस्लिम महासभा ने प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमे बताया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय काफी पिछड़ा हुआ है मुस्लिम समुदाय का विकास तभी संभव है जब ज्यादा लोग शिक्षा के क्षेत्र में जाएंगे तभी उनकी उन्नति हो पाएगी ,मुस्लिम समुदाय ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि सच्चर कमेटी की सिफारिश को लागू कर इतिहास में मील का पत्थर साबित हो. ज्ञापन देने वालों में हाजी मोहम्मद बख़्श सहित अन्य लोग मौजूद रहे.