About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

तीन बदमाश 3 अवैध लोडेड हथियारों के साथ गिरफ्तार, दो पिस्टल व एक 12 बोर मय 14 जिन्दा कारतूस जप्त

Share This News

उदयपुर.जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चालाया जाकर धरपकड़ के आदेश जारी किये गये निर्देशों की पालना में श्री ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा श्री अभिषेक शिवहरे, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन में श्री संजय शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसी दौरान श्री प्रहलाद पाटीदार कानि डीएसटी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश अंबेरी वाले हाईवे की तरफ एक कार में संदिग्ध रूप से घुम रहे है जिनके पास हथियार होने की संभावना है। प्राप्त सुचना पर थानाधिकारी सुखेर व प्रभारी डीएसटी द्वारा श्री हरिशचन्द्र सउनि श्री सुनील बिशनोई हेडकानि श्री जगदीश मेनारिया हैडकानि, श्री धर्मवीरसिंह हडकानि, श्री ओमप्रकाश कानि, श्री अनिल पूनिया कानि श्री रविन्द्र कानि श्री करतार सिंह कानि व श्री प्रहलाद पाटीदार कानि की टीम गठित कर रवाना किया जो टीम द्वारा अमरख जी महोदव के आगे फूलों की घाटी वाले सड़क पर एक संदिग्ध कार की तलाशी ली तो तीन व्यक्ति दलपतसिंह पिता रणसिंह दुलायत जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी बडी हॉस्पीटल के पीछे थाना अम्बामाता जिला उदयपुर श्री अनिल पालीवाल पिता किशनलाल पालीवाल जाति ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी सेमटाल थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर तथा भवरसिंह पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 32 साल, निवासी निकौर थाना सायरा जिला उदयुपर मिले जिनकी तलाशी ली गई तो तीनों के पास एक 12 बोर बन्दुक मय 5 जिन्दा कारतूस, दो पिस्टल मय 9 जिन्दा कारतूस के मिले उक्त हथियार मय कारतूस तथा अभियुक्तगण द्वारा प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया जाकर तीनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान

किया जा रहा है। कार्यवाही करने वाली टीम श्री संजय शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर श्री दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक डीएसटी, श्री हरीशचन्द्र सउनि श्री सुनील बिशनोई हैड कानि. श्री धर्मवीर सिंह हैड कानि श्री मनमोहन सिंह, श्री योगेश हैड कानि श्री विक्रम सिंह हैड कानि. श्री विक्रम सिंह हैड कानि. श्री जगदीश मेनारिया हैड कानि. श्री सुखदेव सिंह हैड कानि श्री प्रहलाद पाटीदार कानि श्री ओमप्रकाश कानि. श्री करतार कानि श्री अनिल पुनिया कानि श्री रविन्द्र कानि श्री रामनिवास कानि, श्री लोकेश लाम्बा कानि श्री गजराज सउनि व श्री लोकेश रायकवाल कानि साईबर सैल

Scanned by Scanner Go

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?