उदयपुर. मकर सक्रांति पर्व पर नशा मुक्ति केंद्रो पर खेल आयोजन हुए है
न्यू विजन सेवा संस्थान मे पतंगबाजी एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में संस्था में भर्ती सभी रोगियों ने निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी.
संस्था में पतंगबाजी, कैरम, लूडो, चैस, चाइनीस चक्कर, खो खो, कुर्सी रेस, नींबू रेस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसे अन्य इंडोर व आउटडोर गेम खिलाए गए।
संस्थान अध्यक्ष हर्षित चोर्डिया व उपाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेलों से शारीरिक आध्यात्मिक,मानसिक विकास होता है खेलो से डिप्रेशन दूर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल,रक्तचाप परीसंचरण सही होता है ,
संस्थान इस कार्यक्रम के द्वारा से आमजन को यह संदेश देना चाहती है कि एक नशा करने वाला भी समाज का ही हिस्सा है उसमें भी प्रतिभा छिपी हुई होती है बस उसे पहचानने की जरूरत है ,
आमजन नशे पीड़ित लोगो के दर्द को समझे और उन्हें सुधरने का एक मौका दें , इसके लिए हमारी संस्थान हर नशे से पीड़ित परिवार व नशे मे डूब चुके रोगी को बाहर तक लाने मे मदद करती है.
शनिवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले भाई
आयुष, किशन, विष्णु, लोकेश, अतुल, रायसिंह, कैलाश को शुभकामनाएं, निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले
महेंद्र सेन, नागेंद्र सिंह झाला, तेजपाल सिंह मेघवाल का आभार भी संस्थान ने जताया.