उदयपुर 15 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार 16 जनवरी से बुधवार 18 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों को अवकाश की सूचना दे दी गई है एवं पालना हेतु निर्देशित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। राज्य में चल रहे अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।