उदयपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश मिले हैं जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि जो भी स्कूल शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालय संचालित कर रहे हैं उन्हें यह आदेश पारित किया गया है कि जारी पंचाग शिविरा के नियमों का पालन करते हुए विधालय बंद रखें अन्यथा शिक्षा विभाग द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी…
यह आदेश मे लिखा गया….
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है अधोहस्ताक्षरकर्ता के दूरभाष पर प्राप्त शिकायतानुसार कतिपय विद्यलयों द्वारा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी शिविरा पंचाग 22 के अनुसार शीतकालीन अवकाश का पालन नही करते हुए विद्यालय संचालित किये जा रहे है जो विभागीय नियमों के अवहेलना की श्रेणी में आता है।
अतः अधीनस्थ संचालित समस्त निजी विद्यालयों को इस पत्र के माध्यम से आदेशित किया जाता है कि निदेशालय द्वारा जारी शिविरा पंचाग का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करे। कोई भी विद्यालय आदेशों की पालना नही करता हुआ पाया जाता है या कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो विपरित परिस्थिति के लिए विद्यालय प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।